आसमान से हो रही कांवड़ मेले की निगहबानी, पुलिस प्रशासन मुस्तैद

0
873
हरिद्वार,प्रसिद्ध कांवड़ मेले का आगाज हो चुका है। गंगाजल लेने के लिए देश के कोने-कोने से शिवभक्त हरिद्वार पहुंच रहे हैं। कांवड़ मेले को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है। मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। ऐसे में शहर के चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसके तहत 144 सीसीटीवी कैमरे पूरे मेला क्षेत्र में लगाए गए हैं। साथ ही तीन ड्रोन कैमरे भी इस मेले में सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
कांवड़ मेले को सकुशल सम्पन्न कराना पुलिस प्रशासन के लिए काफी बड़ी चुनौती होता है। इसी के मद्देनजर पूरे मेला क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा गया है। पुलिस की एक टीम सीसीटीवी कैमरे पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि कांवड़ मेला क्षेत्र में 144 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिन्हें गंगा घाटों के साथ पार्किंग, हाईवे और तमाम महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाया गया है। कांवड़ मेले के दौरान भीड़भाड़ होने पर कंट्रोल रूम में पुलिस की एक टीम इसकी पूरी मॉनिटरिंग कर रही है।
उन्होंने कहा कि कांवड़ मेले में इस बार तीन ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी। इसके अलावा पूरे मेला क्षेत्र को 12 सुपर जोन, 31 जोन और 133 सेक्टर में बांटा है। जिसमें तकरीबन दस हजार पुलिस बल और साथ ही 6 केंद्रीय सुरक्षा बल की कंपनी तैनात की गई है। जो पूरे मेला क्षेत्र में सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाएगी।