नैनीताल में आज उस समय एक बड़ा हादसा टल गया जब भरी दोपहर में एक भारी भरकम पेड़ टूटकर दुकान के ऊपर जा गिरा। टूटे पेड़ के कारण बिजली के तार उसकी चपेट में आ गये। दमकल विभाग ने मुस्तैदी से काम करते हुए ट्रांसफार्मर में लगी आग को बुझाया। मामला मल्लीताल क्षेत्र का है जहाँ मस्जिद तिराहे के समीप एक पेड़ दोहपर के समय दुकान में जा गिरा । यक ठीक नीचे जल संस्थान की पेयजल लाईन का कार्य चल रहा था और पेड़ का आधा हिस्सा रोड के ऊपर आ गया । जिससे उस रास्ते से गुजर रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई । पेड़ गिरने से हालाँकि जान माल का नुकसान तो नहीं हुआ । नायब तहसीलदार प्रियंका रानी ने बताया कि उन्होंने बिजली कटवा दी है और रास्ते को दोबारा खोलने की तैयारी चल रही है । मौके पर पहुँचे जिला प्रशासन और पुलिसकर्मियों ने लाइन में बिजली कटवाकर बमुश्किल पेड़ को हटाया। पेड़ गिरने के कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हो गया । दमकल विभाग ने वुड कटर मशीन से तुरंत पेड़ के छोटे छोटे टुकड़े करके पुलिस ने कुछ ही देर बाद यातायात को सुचारु कर दिया दिया। बताया जा रहा है की पेड़ गिरने से सड़क पर गिरी बिजली की तारो में 15 मिनट तक करंट दौड़ता रहा जिससे बड़ा हादसा हो सकता था ।