त्रिवेणी घाट पर आयोजित होगा दशहरा मेला

0
2322

सुभाष क्लब दशहरा कमेटी ऋषिकेश द्वारा इस वर्ष भी त्रिवेणी घाट पर रावण, कुंभकर्ण के साथ मेघनाद के पुतलों का दहन करेगा।
सुभाष क्लब दशहरा कमेटी के महामंत्री विजय सिंघल ने बताया कि दशहरा कमेटी की आयोजित बैठक में सभी पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया है कि दशहरा कमेटी पिछले कई वर्षों से दशहरा पर्व पर रावण, मेघनाथ के पुतले का दहन करती आई है। इसी प्रकार इस वर्ष भी आपसी सद्भाव के साथ पर्व को मनाया जाएगा। बैठक में शिवकुमार शर्मा, राकेश शर्मा, योगेश शर्मा, संजय शर्मा, राहुल आदि भी उपस्थित रहे।