आसमान में छाई धूल, उमस से लोग परेशान

0
787

हरिद्वार। आसमान में छाई धूल और उमस के कारण लोग परेशान रहे। बुधवार शाम से ही आसमान में धूल का गुबार छा गया था। गुरुवार को भी ऐसा ही नजारा रहा। आसमान में धूल का गुबार छाए रहने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। धूल के गुबार के कारण लोगों ने सांस लेने में परेशानी महसूस की। वहीं धूल के कण शरीर पर भी गिरने से लोगों को असुविधा हुई। धूल का गुबार छाने से धूप न निकलने से चिलचिलाती गर्मी से लोगों को थोड़ी निजात अवश्य मिली, लेकिन उमस ने लोगों को परेशान किया। धूल के गुबार के कारण लोगों ने घरों से कम निकलना ही बेहतर समझा। दमे के रोगियों को भी धूल से परेशानी हुई।
डा. मोहित चैहान के अनुसार ऐसे मौसम में विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। दमा, श्वासं व एलर्जी के मरीजों को बाहर निकलने से बचना चाहिए। जिस प्रकार धूल का गुबार आसमान में छाया हुआ है उसको देखते हुए अभी एक-दो दिनों तक इससे निजात की संभावना कम ही नजर आ रही है।