ईडी जब्त करेगी किडनी कांड के सरगना के 1.5 करोड़

0
679

किडनी कांड के सरगना अक्षय राऊत के पुलिस के फंदे में फंसने बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी मुख्य आरोपी पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत करते हुए ईडी ने अक्षय राऊत के नौ बैंक खातों में जमा करीब डेढ़ रुपये को कब्जे में लेने की तैयारी शुरू कर दी है।

ईडी के राज्य प्रमुख सहायक निदेशक पीके चौधरी के मुताबिक किडनी कांड के सरगना अक्षय पर अन्य प्रदेशों में ईडी पहले ही जांच कर रही है और अक्षय की देश व देश से बाहर विभिन्न प्रॉपर्टी अटैच की गई है। अब दून में भी इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद यहां से भी जांच शुरू की जा रही है। सबसे पहले अक्षय के बैंक खातों में जमा करीब डेढ़ करोड़ रुपये को जब्त किया जाएगा। अच्छी बात यह है कि पुलिस ने ये खाते फ्रीज कर दिए हैं। इससे रकम को हासिल करने में आसानी होगी। सोमवार से इस दिशा में कार्रवाई शुरू करते हुए पुलिस से एफआइआर प्राप्त की जाएगी। देखा जाएगा कि इसमें पुलिस ने आरोपी व उसके साथियों की किन-किन संपत्तियों का जिक्र किया है। इनका मिलान उन संपत्तियों से किया जाएगा, जिनमें पहले अटैचमेंट किया जा चुका है। जो भी नई संपत्ति पाई जाएगी, उसे भी अटैच करने की कार्रवाई की जाएगी क्योंकि जिस तरह से कम समय में अक्षय राऊत ने अकूत संपत्ति अर्जित की है, उससे यह मामला सीधे तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग का नजर आता है। ऐसे में आरोपियों की संपत्ति को अटैच करना जरूरी हो जाती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अन्य प्रदेशों में भी ईडी के अधिकारियों संपर्क किया जा रहा है, ताकि किडनी कांड के सरगना व उसके सहयोगियों के बचने की हर राह बंद की जा सके।