एनएच-74 घोटाला मामले में ईडी ने 21.96 करोड़ रुपये की संपत्ति की जब्त

0
546
देहरादून, राष्ट्रीय राजमार्ग-74 से संबंधित घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। निदेशालय ने बताया कि 21.96 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया गया है। जब्त की गई संपत्तियां अधिकारियों भूमि मालिकों, बिचौलियों और किसानों की हैं।
ईडी ने पीएमएलए एक्ट के तहत यह कार्रवाई की। जिनमें 11 बैंक एकाउंट को ईडी ने फ्रिज किया है। उत्तराखंड के देहरादून, उधम सिंह नगर और यूपी के रामपुर जिले में यह कार्रवाई की गई। जानकारी के मुताबिक जब्त की गई संपत्तियों में से 36 अचल संपत्तियां हैं। इसमें कृषि भूमि, औद्योगिक भूमि, कॉमर्शियल प्लॉट और इमारतें हैं।
उत्तराखंड पुलिस ने राजस्व अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह, किसान और बिचौलिये के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी और आरोप पत्र दायर किया था, जिसके आधार पर निदेशालय ने कार्रवाई की। भूमि अधिग्रहण करने के दौरान दिनेश प्रताप सिंह और अनिल शुक्ला मुख्य अधिकारी के रूप में काम कर रहे थे और अन्य नौकरशाहों, किसानों और बिचौलियों के साथ मिलकर कृषि भूमि का मुआवजा गैर कृषि भूमि दर पर देकर सरकारी धन की हेराफेरी करने की बात सामाने आई थी।