मानसून की दस्तक के साथ तीर्थ यात्रियों की संख्या में 80% की गिरावट

0
662

उत्तराखंड की चार धाम यात्रा जहाँ एक तरफ नए रिकॉर्ड बनाती दिख रही है, तो वहीँ पहाड़ों में बदलते मौसम के चलते अब यात्रियों की संख्या में भी कमी देखी जा रही है, लेकिन पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से यात्रा एक बार फिर थमी थमी से दिख रही है।

बीते साल की तरह इस साल भी चार धाम यात्रा अपने साथ श्रद्धालुयों के नए रिकॉर्ड बनाए हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु देश-विदेश से चारों धामों की यात्रा पर आये है मानसून की दस्तक के साथ ही, उत्तराखंड में तीन दिनों में प्रदेश में मौसम ने जो करवट बदली है। उससे यहाँ आने वाले यात्रियों की संख्या में भी असर देखा गया है, शुरुवात में जहाँ यात्री रोजाना दो से तीन हजार की संख्या में यात्रा पर निकल रहे थे तो वहीँ अब खराब मौसम के चलते अब नाम मात्र ही रह गए हैं।

ऋषिकेश से बॉयोमेट्रिक अधिकारी प्रेमानंद का कहना है ,कि” यात्रा शुरू से ही अच्छी रही है, मानसून के दौरान यात्रियों की संख्या में गिरावट देखी गयी और यह गिरावट लगभग 80% की देखी जा रही है अब बहुत ही कम संख्या में यात्री यात्रा पर जा रहे हैं ।”

जबकि उन्हें पूरी जानकारी कंट्रोल रूम द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है , मौसम पल पल अपने तेवर बदल रहा है, खासकर पहाड़ों के हो रही बारिश के चलते भी श्रद्धालुयों की संख्या में कमी देखी गई है, यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को समय पर मौसम की अपडेट के साथ साथ मार्गों के बारे में भी सूचित किया जा रहा है।