अवैध खनन मामले में आठ ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

0
819
File Photo

हरिद्वार, लक्सर थाना पुलिस ने अवैध खनन के कारोबारियों पर कार्रवाई करते हुए आठ ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है। इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

एसएसपी कृष्ण कुमार वीके को अवैध खनन की सूचना मिली थी। उन्होंने तत्काल लक्सर थाना पुलिस को फोन कर चेकिंग करने के निर्देश दिए। पुलिस ने चेकिंग के दौरान बसेड़ी रुड़की मार्ग पर तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में रेत भर कर ले जाते हुए पकड़ लिया।

इसके अलावा पांच और ट्रैक्टर-ट्रालियों को अवैध खनन मामले में जब्त किया है। कोई भी ट्रैक्टर का चालक माल से संबंधित कागजात नहीं दिखा पाया। इस कार्रवाई से खनन कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।