बेटी की पर्फोरमेंस पर पिता के बोल

0
818

पिता कुंदन सिंह बोले पाकिस्तान के खिलाफ बेटी अपने देश को जीत दिलाएगी, ये तो विश्वास था। मगर अब तक का बेहतरीन प्रदर्शन करेगी, ये सोचा भी ना था, पिता कुंदन सिंह बोले, ‘एकता ने आज चैंपियंस ट्रॉफी में पुरुष टीम की हार का बदला ले लिया। और पाकिस्तान को जवाब दे दिया की भारत की महिलाए भी कम नहीं है।’

सांस्कृतिक नगरी, अल्मोड़ा की गलियों में कुछ साल पहले तक अपनी गुगली से मोहल्ले के लड़कों को क्लीन बोल्ड करने वाली एकता बिष्ट ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक का बेहतरीन प्रदर्शन कर भारतीय पुरुष टीम की हार का भी बदला ले लिया। जैसे-जैसे एकता पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों की गिल्ली बिखेरती रही परिजनों के चेहरों पर खुशी की बढ़ती रही।

खजांची मोहल्ला (अल्मोड़ा) में रहने वाली एकता ने पांच वर्ष पहले भारतीय महिला टीम में जगह बनाई थी। शुरूआत बेशक संघर्षपूर्ण रही पर पिछले दो वर्षों से एकता ने अपनी गेंदबाजी के बूते खुद को स्थापित करने में सफलता हासिल की। रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए रोमांचक मुकाबले में एकता ने पांच विकेट झटके तो अल्मोड़ा खुशी से झूम उठा। खासकर उसके मोहल्ले के उन युवाओं में जबर्दस्त खुशी थी जिनके साथ कभी भारतीय महिला टीम की यह स्टार तंग गली में खुद को कुशल बनाने में जुटी थी।

रिटायर्ड फौजी पिता कुंदन सिंह बिष्ट व माता तारा देवी बिष्ट हों या उसका बड़ा भाई विनीत और दीदी श्वेता, मैच खत्म होने तक सभी टेलीविजन से चिपके रहे। मैच खत्म हुआ और एकता मैन ऑफ द मैच बनी तो खुशी का कोई ठिकाना ना था। लोग घरों से बाहर निकल हुक्का क्लब तक आतिशबाजी करने लगे।