दुबई से आए बुजुर्ग दंपति स्वास्थ्य जांच को पहुंचे जिला अस्पताल

0
1001
कोरोना
नैनीताल, एक दिन पहले ही दुबई में अपने बेटे के पास से लौटे बुजुर्ग दंपति बृहस्पतिवार को बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचे। यहां उनकी स्वास्थ्य जांच की गई। जांच में दोनों स्वस्थ मिले हैं। इसके बावजूद उन्हें स्वास्थ्य विभाग ने अपनी निगरानी में लेकर उन्हें उनके घर पर ही ‘एकांतवास’ में रहने का प्रबंध करवा दिया है, तथा उनके बारे में रिपोर्ट आगे विभाग में भेज दी है।
बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ फिजीशियन डा. एमएस दुग्ताल ने बताया कि करीब 68 व 60 वर्षीय बुजुर्ग दंपति बुधवार को दुबई में रहने वाले अपने बेटे के घर से खुर्पाताल स्थित अपने घर लौटे थे। कल शाम ही यह जानकारी लगने पर उन्हें संदेश भेजकर जांच के लिए जिला चिकित्सालय बुलाया गया था। इस पर वे आज से जिला चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि दुबई में वे जहां रहते हैं, वहां कोरोना का संक्रमण नहीं था , एयरपोर्ट पर भी उनकी जांच हुई है। उनमें कोरोना के संक्रमण के बुखार, जुकाम, खांसी आदि के किसी तरह के लक्षण नहीं दिखे। फिर भी उनके बारे में पूरी जानकारी लेकर उन्हें ऐहतियातन उनके घर पर ही अगले 14 दिन के लिए ‘एकांतवास’ में रहने और इस दौरान किसी भी तरह की समस्या होने पर सूचित करने की हिदायत देकर घर भेज दिया गया।