ग्राम पंचायत और ग्राम प्रधान के रिक्त पदों पर मतदान चार जुलाई को

0
516
हरिद्वार,  जिला मजिस्ट्रेट, जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत ने गुरुवार को बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड की अधिसूचना के क्रम में जनपद हरिद्वार के विकास खण्डों के अंतर्गत सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत के रिक्त पदों, स्थानों पर (जो किसी न्यायालय से स्थगन आदेश से बाधित न हों) उप निर्वाचन शीघ्र कराया जाना आवश्यक है। इस संदर्भ में जनपद हरिद्वार में रिक्त पदों, स्थानों पर उप निर्वाचन समय अनुसार सम्पन्न कराए जाएंगे।
24 एवं 25 जून को सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक नाम निर्देशन पत्र जमा किए जाएंगे, नाम निर्देशन पत्रों की जांच दिनांक 26 जून को सुबह 10 बजे से कार्य समाप्ति तक, 27 जून को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक नाम वापसी, 27 जून को दोपहर 1ः30 बजे से निर्वाचन प्रतीक आवंटन किया जाएगा, 4 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान एवं 6 जुलाई को प्रात:8 बजे से कार्य समाप्ति तक मतगणना की जाएगी।
उक्त निर्वाचन जनपद हरिद्वार के विकासखण्ड नारसन के हरजौली जट एवं नारसन कलां ग्राम पंचायत, विकासखण्ड रुड़की के ब्रह्मपुरी शंकरपुरी एवं भौरी, विकासखण्ड बहादराबाद के गाजीवाला, कटारपुर अलीपुर, खाला टीरा, अन्नेकी हेतमपुर, विकासखण्ड भगवानपुर के खेड़ी शिकोहपुर एवं अलावलपुर और विकासखण्ड लक्सर के सुभाषगढ़, रायसी एवं हुसैनपुर ग्राम पंचायत में रिक्त प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए किया जाना है।
जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार ने इस संबंध में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सदस्य ग्राम पंचायत एवं प्रधान ग्राम पंचायत के पदों, स्थानों के विषय में नामांकन पत्र दाखिल करने, उनकी जांच करने, नाम वापसी और निर्वाचन प्रतीक आवंटित करने का कार्य, मतों की गणना एवं परिणाम की घोषणा क्षेत्र पंचायत के मुख्यालय पर की जाएगी।
रिक्त पदों के लिए नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री अधिसूचना जारी होने की तिथि से सम्बन्धित विकास खण्ड, क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर की जाएगाी एवं अवकाश के दिन भी कार्यालय खुले रहेंगे। जनपद हरिद्वार के समस्त विकासखंडों (विकासखंड खानपुर को छोड़कर) के अंतर्गत सदस्य ग्राम पंचायत एवं प्रधान ग्राम पंचायत के रिक्त पदों, स्थानों पर होने वाले उप निर्वाचन से सम्बन्धित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में अधिसूचना जारी होने की तिथि से छह जुलाई तक आदर्श आचार संहिता तत्काल लागू हो गई है।