चुनाव की तैयारी शुरू, आरओ व एआरओ को दिया प्रशिक्षण

0
550
गोपेश्वर,  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, क्षेत्र पंचायत प्रमुख, कनिष्ठ व ज्येष्ठ उप प्रमुख के चुनाव के लिए तैनात रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं जोनल मजिस्ट्रेट्स को चुनाव प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। क्षेत्र पंचायत प्रमुख एव उप प्रमुख पदों के लिए छह नवम्बर तथा जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए सात नवम्बर को मतदान एवं मतगणना होगी।
 क्लेक्ट्रेट सभागार में आरओ, एआरओ एवं जोनल मजिस्ट्रेट को क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के प्रमुख पदों पर चुनाव के लिए नाम निर्देशन, नाम वापसी, मतदान एवं मतगणना कार्यो के बारे प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरियाल ने नियुक्त सभी अधिकारियों को क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत प्रमुख पदों के निर्वाचन में बहुत सावधानी से कार्य करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक यशंवत सिंह चैहान ने कहा कि निर्वाचन के दौरान सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। मतदान कक्ष में मोबाइल, कैमरा आदि सामान, जिससे मतदान की गोपनीयता भंग हो सकती है, प्रतिबंधित रहेगा। आदर्श आचार संहित प्रभावी है और किसी भी प्रत्याशी को विजय जुलुस निकालने के लिए भी संबधित आरओ से अनुमति लेनी आवश्यक होगी।
कहां कितने सदस्य करेंगे मतदान 
जिले में विकासखंड जोशीमठ में 23, दशोली में 29, घाट में 30, कर्णप्रयाग में 31, पोखरी में 25, गैरसैंण में 40, थराली में 23, नारायणबगड में 25 तथा देवाल में 20 सदस्य क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ज्येष्ठ व कनिष्ठ उप प्रमुख के चुनाव के लिए मतदान करेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों पर चुनाव के लिए 26 जिला पंचायत सदस्य मतदान करेंगे।