बिजली विभाग के मीटर रीडिंग कर्मियों को एक साल से नहीं मिला वेतन

0
450
चमोली जिले के विकास खंड घाट के गांवों में बिजली मीटर रीडिंग और लाइन के रख-रखाव का काम संभाल रहे कर्मचारियों को पिछले एक साल से वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है। जिससे कर्मचारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि ऊर्जा निगम की ओर से बार-बार आश्वासन देने के बाद भी वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
आठ वर्ष पूर्व ऊर्जा निगम की ओर से घाट क्षेत्र में विद्युत लाइन के रख-रखाव और मीटर रीडिंग के लिए कर्मचारियों की तैनाती की गई थी। लेकिन ठेकेदार की ओर से कभी भी समय पर मेहनताने का भुगतान नहीं किया जाता है। धनंजय पुरोहित, संजय कुमार, वीरेंद्र नेगी, जीतेंद्र बिष्ट, राकेश चंद्र, मोहन सिंह, सुरेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, भगत सिंह, हुकम सिंह और हीरा सिंह का कहना है कि पिछले एक वर्ष से उन्हें वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। जिससे आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है। जबकि विद्युत लाइन में फाल्ट आने और प्रतिमाह बिजली मीटर रीडिंग के लिए गांव-गांव में कार्य कर रहे हैं। कहा गया कि कई बार ऊर्जा निगम के अधिकारियों और ठेकेदार से वेतन के भुगतान की मांग उठाई गई, लेकिन इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
इधर, ऊर्जा निगम के ईई कैलाश कुमार का कहना है कि क्षेत्रीय और मंडलीय कार्यालय की ओर से बजट आवंटन में देरी की जा रही है। कर्मचारियों को 22 अक्तूबर तक वेतन का भुगतान कर लिया जाएगा।