कुमाऊं विवि के लिए पहला पेटेंट कराने वाले नैनो साइंस सेंटर का बिजली कनेक्शन कटा

0
1030
कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर स्थित नैनो साइंस सेंटर  का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। इस वजह से छह दिन से शोध गतिविधियां ठप हैं। इस सेंटर ने बेकार प्लास्टिक व बांज की पत्तियों से बहुमूल्य ग्रेफीन तैयार करने एवं ग्रेफीन की मदद से जल शोधन की खोज की है। इन खोजों के पेटेंट भी फाइल किए गए हैं। ऐसा कुमाऊं विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार हुआ है।
आमतौर पर सेंटर का बिजली का बिल कुछ हजार रुपये आता था। नवम्बर 2019 माह का बिल 1.59 लाख रुपये आया। विभाग एवं परिसर स्तर पर इस बिल के सुधार के लिए विद्युत विभाग से संपर्क किया गया। दिसम्बर का बिल 5.24 लाख और जनवरी 2020 का बिल 5.41 लाख का रुपये आया। भुगतान न होने पर 27 फरवरी को विद्युत विभाग ने सेंटर का बिजली का कनेक्शन काट दिया।
डीएसबी परिसर के निदेशक भी विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर सेंटर के मीटर की जांच करने और सुधार करने की मांग कर चुके हैं। इस संबंध में विद्युत वितरण खंड नैनीताल के अधिशासी अभियंता एसएस उस्मान ने बताया कि मीटर रीडिंग के आधार पर ही बिल भेजा गया है। संस्थान ने  रीडिंग की रिपोर्ट मांगी है।