खदरी में हाथी के बाद अब गुलदारों की दहशत

0
889

ऋषिकेश। ग्रामीण क्षेत्र खदरी खड़क माफ़ के खादर स्थित एक नवनिर्मित प्राइवेट स्कूल की सीमा के निकट शनिवार देर रात गुलदार की आमद से खदरी के ग्रामीण खौफजदा हैं।
गत दो माह से इस क्षेत्र में हाथियों ने मचा रखा था वहीं अब गुलदार के आंतक से ग्रामीण दहशत में है। जहां कई लोगों पर गुलदार ने हमला बोला वहीं खदरी में दर्जनभर कुत्तों सहित जंगल गए पशुओं को अपना शिकार बना डाला।
गुलदार के आतंक से बचने के लिए समाज सेवी विनोद जुगराण ने ग्रामीणों के साथ वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की लेकिन वन विभाग ने पिंजरों की कमी का हवाला देकर हीला-हवाली कर दी। लगातार जंगली हाथी की आमद के बाद शनिवार रात गुलदार दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
गुलदार दिखने की सूचना के बाद पंचायत सदस्य वीरेंद्र रयाल छोटू सहित पर्यावरण विद् विनोद जुगराण, शशि बहुगुणा, दया राम रयाल, भूरी जेठुड़ी, रविन्द्र कुमार ने गुलदार के फुट प्रिन्ट देखकर गुलदार के आने की तस्दीक की।
ग्रामीणों का कहना है कि अभी धान की रोपाई के तुरन्त बाद ही गुलदार स्कूल की सीमा से सटे खेतों में गुलदार स्पष्ट दिखाई दे रहा है किन्तु धान की पौध बड़ी हो जाने पर गुलदार छिप कर किसी पर भी वार कर सकता है।
उल्लेखनीय है कि दो वर्ष पूर्व रायवाला में धान के खेत में सिंचाई कर रहे एक व्यक्ति को गुलदार ने मार डाला था।
ग्राम पंचायत सदस्य श्रीकान्त रतूड़ी एवं सामाजिक कार्यकर्ता विनोद जुगराण ने वन विभाग से खादर क्षेत्र में पिंजरा लगाकर गुलदार को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की है।
वनविभाग के रेंज अधिकारी महावीर सिंह नेगी का कहना था कि ग्रामीणों की रविवार सुबह ही शिकायत मिली है, जिसे गंभीरता से लेते हुए वन विभाग गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाए जाने की तैयारी कर रहा है।