भेल क्षेत्र में फिर घुसा हाथियों का झुंड

0
730
हरिद्वार,  भेल क्षेत्र में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है जिसके चलते आए दिन जंगल से निकलकर हाथी रिहायशी इलाकों में रुख कर रहे हैं। इससे क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है।
सुबह भी हाथियों का झुंड राजाजी पार्क से सटे भेल क्षेत्र के सेक्टर एक में घुस आया। काफी देर कालोनी में चहलकदमी करने के बाद हाथियों का झुंड वापस जंगल की ओर चला गया। हाथियों के भेल के रिहायशी इलाकों में आने का यह कोई पहला मामला नहीं है। आए दिन हाथी इस क्षेत्र में आ जाते हैं। इतना ही नहीं हाथियों के अतिरिक्त गुलदार की दस्तक भी क्षेत्र में कई बार देखी गई है।
इस संबंध में प्रभागीय वनाधिकारी आकाश वर्मा का कहना है कि हाथियों का झुंड सुबह रिहायशी क्षेत्र में घुस आया था। वन विभाग के कर्मचारियों ने झुंड को घेरकर वापस जंगल की ओर भेज दिया गया। हाथियों के रिहायशी क्षेत्र में आए दिन आने से क्षेत्रवासियों में भय का माहौल है। रात के समय लोग घरों से बाहर निकलने में घबराते हैं।