श्यामपुर न्याय पंचायत में हाथियों का आतंक

0
872

ऋषिकेश, श्यामपुर न्याय पंचायत के ग्राम सभा खड़क माफ़ खदरी के लोग जंगली हाथी के आतंक से आजकल सहमे हुए हैं। जंगली हाथी फसल तहस-नहस कर रहे हैं वन विभाग चैन की नींद सो रहा है। सोमवार की रात जंगली हाथी ने खादर के खेतों में न केवल दर्जनभर किसानों के खेतों को अपना निशाना बनाया बल्कि गांव के आबादी क्षेत्र में आवासीय परिसर की चहार दिवारियों को भी क्षति ग्रस्त कर डाला। जिसमें गन्ना विकास आयुक्त और कुमाँऊ मण्डल के खाद्य नियंत्रक ललित मोहन रयाल का आवासीय परिसर भी शामिल है।

दूसरी ओर खेतों को पानी दे रहे रमेश भट्ट को जंगली हाथी ने दौड़ा लिया। जिन किसानों के खेतों को हाथी ने सोमवार रात निशाना बनाया उनमें पंचायत सदस्य श्रीकान्त रतूड़ी, दया राम, जगदीश प्रसाद, सुरेन्द्र रयाल, राजेश शर्मा,ऊषा जुगलान,आंनदप्रकाश रतूड़ी,राम प्रसाद सती,दिनेश कुलियाल,शूरवीर सिंह मियां, शूरवीर सिंह नेगी आदि हैं।

समाजसेवी विनोद जुगलान ने बताया कि जंगली हाथी द्वारा गाँव में उत्पात लगातार जारी है। प्रशासन को बार-बार सूचना के बाद भी कोई कार्रवाई होने का नाम नहीं ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत सदस्य सुनीता उपाध्याय,क्षेत्र पंचायत सदस्य पवन पाण्डेय, ग्राम प्रधान सरोप सिंह सहित विनोद जुगलान के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण वनाधिकारियों का शीघ्र ही घेराव करेंगे।साथ ही आन्दोलन भी शुरू किया जाएगा। जब तक जँगली जानवरों से सुरक्षा के पर्याप्त प्रबन्ध नहीं किये जाते हैं अन्दोलन जारी रहेगा।