हरिद्वार: एफओ के खिलाफ लामबंद हुए कर्मचारी

0
440
डीएफओ

हाल ही में नवीन तैनाती पर हरिद्वार डीएफओ बने धर्म सिंह मीणा के आते ही कर्मचारी उनके खिलाफ लामबद्ध हो गए हैं। कर्मचारियों का कहना है कि जो भी अधिकारी- कर्मचारी उनके पास किसी मामले को लेकर जाता है, तो वह दुर्व्यवहार कर उन्हें अपने कार्यालय से बाहर कर देते हैं।

कहा गया है कि सभी कर्मचारियों ने उनके स्थानांतरण होने तक धरने पर जाने की चेतावनी देते हुए कार्यालय परिसर में ही बैठ गये। धरने के मुख्य संयोजक रणवीर सिंह रावत ने बताया कि 18 दिसम्बर को देवपुरा चौक से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक महारैली का आयोजन कर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया है। विभिन्न एसोसिएशन एवं फेडरेशन ने कर्मियों को आश्वस्त किया है कि उनका समर्थन उनके साथ है और वह धरने पर पहुंचकर इसे और गति देंगे। उत्तराखण्ड फॉरेस्ट संयुक्त संघर्ष समिति ने निर्णय लिया है कि डीएफओ धर्म सिंह मीणा के स्थानांतरण न होने तक धरना इसी प्रकार चलता रहेगा। धरने पर सुरेशानंद शर्मा, हरीश भट्ट, संजय सागर, आशीष उप्रेेती, पुष्पा जोशी, मयूरी गौतम, किरण रावत, सुशीला, बबीता, निशा, मीनाक्षी उप्रेती, बालम आदि मौजूद रहे।