कोटद्वार, नीम योजना के अन्तर्गत इंटरमीडिएट पास बेरोजगार युवकों के लिए 7 अगस्त को 10 बजे से गोविंद नगर स्थित शिक्षण एवं मार्गदर्शन केंद्र कमला सदन में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लैन्सडौन और श्रीराम पिस्टन गाजियाबाद की ओर से आयोजित किया जाएगा।
क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अनुभा जैन ने सोमवार को बताया कि रोजगार मेले में चयनित अभ्यर्थियों को श्रीराम पिस्टन गाजियाबाद द्वारा नौकरी दी जाएगी और प्रतिमाह 11.700 रुपये वेतन दिया जाएगा।
रोजगार मेले में केवल उत्तराखंड के मूल निवासी ही भाग ले सकते हैं। मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण होना भी जरूरी है। अभ्यर्थी की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होने के साथ-साथ न्यूनतम लंबाई 5 फुट 3 इंच होनी चाहिए। अभ्यर्थी का मूल एवं स्थाई निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, समस्त शौक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र और अंक पत्र लाना अनिवार्य है।