खेल: शेनज़ेन ओपन से बाहर हुए मरे

0
743

शेनझेन, ब्रिटेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे शेनझेन ओपन से बाहर हो गए हैं। इस प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मरे को स्पेन के फर्नांडो वर्दास्को ने सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में वर्दास्को का सामना जापान के योशिहीतो निशियोका से होगा।

उल्लेखनीय है कि चोट से उबर कर लंबे समय बाद वापसी कर रहे मरे पीठ के निचले हिस्से में चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। उन्हें अभी अक्टूबर में चाइना ओपन में हिस्सा लेना है। फिलहाल चोट के कारण इसमें उनका खेलना तय नहीं माना जा रहा है। 31 वर्षीय मरे ने साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिकी ओपन में वापसी की थी। तब से वह अपनी पुराने फॉर्म को हासिल करने की कोशिश में जुटे हुए हैं।