इस साल से केदारनाथ में महंगी हुई शाम की आरती

0
2156
Kedarnath

रुद्रप्रयाग, केदारनाथ में सायंकालीन आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं को अब ज्यादा शुल्क चुकाना पड़ेगा। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने इसमें वृद्धि की है। पहले यह प्रति व्यक्ति 1500 रुपये था, लेकिन इस बार 2500 रुपये चुकाने पड़ेंगे। हालांकि रुद्राभिषेक समेत अन्य पूजाओं का शुल्क यथावत रहेगा।

हर वर्ष केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं में हजारों विशेष पूजा में शामिल होते हैं। इसके लिए मंदिर समिति बाकायदा शुल्क वसूलती है।

मंदिर समिति के कार्याधिकारी एमपी जमलोकी ने बताया कि, “शुल्क में वृद्धि एक सामान्य प्रक्रिया है, जो हर वर्ष की जाती है,  पिछले वर्ष यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह था। पिछले वर्ष भी विशेष पूजाओं के लिए हर दिन बड़ी संख्या में आवेदन मिले, लेकिन सब लोगों को यह मौका नहीं मिल पाया। इस बार मंदिर समिति ने कुछ परिवर्तन किए हैं ताकि अधिक से अधिक लोग विभिन्न पूजाओं में भाग ले सकें। इसके लिए बुकिंग के अनुसार पूजा का समय तड़के दो बजे से छह बजे के बीच रहेगा।”

पहले यह समय तड़के चार बजे से शुरू होता था। छह बजे मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इसके अलावा पहले विशेष पूजा में परिवार के पांच लोग भाग ले सकते थे, अब यह संख्या तीन कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मंदिर के भीतर स्थानाभाव के कारण यह निर्णय लिया गया है। इससे ज्यादा श्रद्धालु विशेष पूजा में भाग ले सकेंगे।

विशेष पूजाओं के लिए शुल्क

  • महाभिषेक -समय 1 घंटा, (तीन व्यक्ति) शुल्क 8500 रुपये
  • रुद्राभिषेक -समय 45 मिनट, (तीन व्यक्ति) शुल्क 6500 रुपये
  • लघु रुद्राभिषेक- समय 30 मिनट(तीन व्यक्ति- शुल्क 5500 रुपये
  • षोड़षोपचार पूजा- समय 30 मिनट(तीन व्यक्ति)-5000 रुपये