सैनिक विश्राम गृह के शौचालय में मृत मिला पूर्व सैनिक

0
1161
पौड़ी
File Photo

गोपेश्वर। चमोली जिले के चमोली कस्बे में बने पूर्व सैनिक विश्राम गृह के शौचालय में एक पूर्व सैनिक मृत अवस्था मिला। जिसे पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर लाया गया है।

पूर्व सैनिक विश्राम गृह के इंचार्ज मदन सिंह ने बताया कि बुधवार की सांय पांच बजे सुखतोली गांव निवासी 72 वर्षीय रघुनाथ सिंह विश्राम गृह में रात्रि को ठहरने के लिए आया था। सुबह सात बजे जब वे विश्राम गृह के कक्ष में गये तो उन्हें वहां ठहरे हुए रघुनाथ सिंह के जुते दिखे और वे कमरे में नहीं थे तो वे शौचालय की ओर गये तो देखा कि रघुनाथ सिंह शौचालय में औंधे मुंह पड़ा हुआ है। मदन सिंह ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कोतवाली चमोली से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। बताया कि घटना की सूचना मृतक के परिजनो को दे दी गई है। विश्राम गृह के इंचार्ज ने यह भी जानकारी दी कि मृतक रघुनाथ सिंह पिछले दो-तीन दिनों से लगातार गोपेश्वर आ रहे थे कल वे चिकित्सालय से दवाईयां भी अपने साथ ले गये थे। अभी तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।