हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा के भाई के पेट्रोल पंप पर 7 लाख की लूट

0
1295
लूट

बाजपुर के एक पेट्रोल पम्प में तीन हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोलकर सात लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए। बदमाशों ने इस दौरान एक कर्मचारी को घायल भी कर दिया। लूट की इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है। लूट की यह वारदात बीती रात डेढ़ बजे की है।

बाजपुर के रामराज रोड स्थित जिस पेट्रोल पम्प पर यह घटना हुई है वो पेट्रोल पंप हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के भाई चौधरी इंदर सिंह हुड्डा का है। पुलिस के मुताबिक रात्रि करीब डेढ़ बजे बाइक सवार दो लोग हुड्डा पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल लेने पहुंचे। जब पम्प कर्मचारी पेट्रोल देने के लिए कार्यालय से बाहर निकला तो एक व्यक्ति ने कर्मचारी पर हमला कर दिया और बट मार कर उसे घायल कर किया। इसी बीच इनका एक अन्य साथी भी पेट्रोल पम्प पहुंच गया। फिर तीनों ने मिलकर पंप पर रखी अलमारियों को तोड़कर और उसमें रखे करीब सात लाख रूपये लूट कर बाइक से फरार हो गए।
कर्मचारी की सूचना पर पुलिस और एसओजी की टीम रात को ही मौके पर पहुंच गई और वारदात को लेकर कर्मचारी से पूछताछ की । पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली। बताया जा रहा है कि लूट की सारी वारदात सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गयी है। एसएसपी बरिंद्रजीत सिंह ने बताया है कि घटना के खुलासे के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। कुछ सुराग मिले हैं और जल्दी ही पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार कर लेगी।