हरिद्वार, आबकारी विभाग की टीम अवैध शराब की भट्टियों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर नष्ट करने का काम कर रही है। विगत दिनों आबकारी की टीम ने एक दर्जन से अधिक अवैध शराब के ठिकानों को खोजकर नष्ट किया। इसी टीम ने एक बार फिर बड़ी सफलता अर्जित की है। पथरी क्षेत्र में दलदल बसी में करीब तीन हजार लीटर अवैध शराब को बरामद कर नष्ट किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
आबकारी निरीक्षक लक्ष्मण सिंह बिष्ट को पथरी क्षेत्र में अवैध शराब बनाये जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही आबकारी निरीक्षक के नेतृत्व में उप आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र उनियाल, लाखी राम सकलानी, प्रधान आबकारी सिपाही उमराव सिंह और अमित को साथ लेकर सूचना स्थल पर दबिश दी गई।
आबकारी टीम ने मौके से करीब तीन हजार लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए। टीम ने उक्त सामान को जब्त कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आबकारी की टीम की ये बड़ी कामयाबी है। इससे पूर्व भी कई बार आबकारी की टीम ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।