रेल परियोजना के एडिट टनल 7 में विस्फोट, एक कर्मचारी की मौत

0
533
रेल

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण के दौरान रैंतोली में एडिट टनल 7 मेंं विस्फोट से एक कर्मचारी की मौत हो गई। घटना से गुस्साए कर्मचारी-मजदूरों ने बुधवार को सुमेरपुर मेगा कंपनी कार्यालय में प्रदर्शन किया। साथ ही निर्माण कार्य रोक दिया। इस दौरान उन्होंने कंपनी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की।

जानकारी के अनुसार एडिट टनल 7 पर अचानक हुए विस्फोट से यहां काम कर रहे कर्मचारी 40 वर्षीय गुड्डू भिलंवाल निवासी क्वीली की मौत हो गई। इसके बाद घटना से गुस्साए कर्मचारियों-मजदूरों ने सुमेरपुर स्थित मेगा कंपनी के कार्यालय में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। बड़ी संख्या में कर्मचारियों और मजदूरों ने मांग की कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाए। साथ ही कंपनी द्वारा बाहर निकाले गए छह लोगों को लगाया जाए।

मेगा कंपनी के जीएम ओंकार सिंह एवं डीजीएम एचएन सिंह ने बताया कि कंपनी नियमानुसार पीड़ित परिवार को मुआवजा देगी। कंपनी पूरी तरह पीड़ित परिवार के साथ है।