फेसबुक फ्रेन्ड ने लगाया हजारों का चूना

0
709

देहरादून,  थाना राजपुर क्षेत्र में एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने जांच में घटना सही पाये जाने पर थाना राजपुर में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इस संबंध में प्रमोद कुमार शर्मा निवासी राजेश्वर नगर देहरादून ने पुलिस से शिकायती की थी। जिसमें उन्होंने बताया कि उनसे फेसबुक पर देविका सिंह नाम की महिला के साथ दोस्ती थी। दोनों के बीच आपसी बातचीत भी हो रही थी। इस बीच महिला मित्र ने प्रमोद कुमार से भारत आने तथा साथ में 30000 यूएस डॉलर लाने की बात कही। इस दौरान मोबाइल नंबर से प्रमोद कुमार को कस्टम अधिकारी बताकर फोन आया और उसकी महिला मित्र देविका सिंह के लिए 47500 रुपये बैंक खाते में जमा करने को कहा। जिस पर प्रमोद कुमार ने धनराशि उसके बताये खाते में जमा कर दी। इस पर दोबारा 45000 रुपये जमा करने के लिए कहा प्रमोद कुमार ने फिर से धनराशी खाते में जमा कर दी। लेकिन उसे 30000 यूएस डॉलर अभी तक प्राप्त नहीं हुई।

इस प्रकरण में प्रमोद कुमार से फेसबुक के जरिए दोस्ती कर भारत आने व कस्टम विभाग द्वारा पकड़े जाने की बात बता कर धोखाधड़ी से खातों में धनराशि जमा करवाई गई। जिसकी जांच साइबर सेल द्वारा कर जांच आख्या शुक्रवार को थाना राजपुर को सौंप दी गई है। थाना राजपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।