सावधानः खुलेआम देहरादून के फेसबुक अकाउंट हो रहे हैक

0
1102

(देहरादून) बीते दिनों उत्तराखंड में सीएम के ओएसडी समेत कई बीजेपी नेताओं की फेसबुक आईडी हैक करने के मामले की पुलिस और साइबर सेल बहुत संभल कर जांच कर रहा है। यह बात यहां तक नहीं रुकी है बीते कुछ दिनों में बहुत से लोगों की फेसबुक प्रोफाइल हैक की गई है और हैकर द्वारा फेसबुक अकाउंट पर उनके दोस्तों से एक्सीडेंट के नाम से पैसे मांगे जा रहे।हालांकि हैकिंग के इस मामले को लोग अपने फेसबुक के माध्यम से बता रहे लेकिन फिलहाल कोई भी यह शिकायत लेकर साइबर क्राइम नहीं गया है।

इस मामले की शुरुआत भले ही हाईप्रोफाईल अधिकारियों से हुई हो लेकिन हैकर अब देहरादून के अलग-अलग फेसबुक अकाउंट हैक कर रहा है। इस मामले में एसटीएफ अपनी जांच में लगी हुई है और आने वाले एक से दो दिन में हैकर का नाम सामने होगा।  लेकिन तब तक यह हैकर खुलेआम बिना किसी डर के लोगों का अकाउंट हैक कर रहा है और मनगड़ंत कहानियों से पैसे अैठने की पूरी कोशिश कर रहा है।

इस बारे में जब हमने डीजी उत्तराखंड पुलिस अशोक कुमार से बात की उन्होंने हमे बताया कि अगर ऐसी घटनाएं हो रही और लोगों के फेसबुक अकाउंट हैक किए जा रहे तो उन लोगों को हमारे पास शिकायत करनी चाहिए। अभी तक हमारे पास कोई ऐसी शिकायत नहीं आई है। जब तक हमारे पास इस संबंध में कोई शिकायत नही आती हम कोई मदद नहीं कर सकते। जिनके अकाउंट हैक हुए हैं वह पुलिस के पास शिकायत करे हम य़कीन दिलाते है जल्द से जल्द हैकर का पता चल जाएगा।इसके अलावा डीजी अशोक कुमार ने कहा कि जिस किसी का अकाउंट हैक हुआ है अगर वह शिकायत करेगा तो हम उसकी पहचान को उजागर नहीं करेगें, बल्कि शिकायत करने से केस को जल्दी सॉल्व करने में मदद मिलेगी।

बीेते कुछ दिनों में ऐसे कई मामले दो-तीन दिन में सामने आए हैं लेकिन साइबर सेल का कहना है कि ऐसे मामलों की शिकायत करने कोई आ नहीं रहा। जब तक मामले की शिकायत नहीं होगी तबतक हम किसी की मदद नहीं कर पाऐंगे।

जानकारी के लिए बतादें कि फेसबुक अकाउंट करने के बाद हैकर उस अकाउंट से जुड़े मैसेंजर से लोगों को मैसेज कर व्हाट्सएप करने की बात कह कर एक नंबर भेज रहा और उस नंबर पर व्हाट्सएप करने पर वह एक लिंक भेज रहा जिसको लॉगइन करने की बात कर रहा। हैकर द्वारा भेजे हुए लिंक पर लॉग इन करते ही आपका अकाउंट हैक हो जा रहा और हैकर उस अकाउंट से दूसरों को मैसेज कर रहा।