मेले के ज़रिये लोगों को किया जायेगा डिजिटली जागरूक

0
716

नोटबंदी के बाद केंद्र और राज्य सरकार कोशिशें कर रही है कि ज्यादा से ज्यादा लोग कैशलेस या डिजिटल पैमेंट को अपनाये। इसी कोशिश में राजय सरकार 29 दिसम्बर से 04 जनवरी तक डिजी-धन मेला आयोजित करने जा रही है। देहरादून में कैशलेस पेमेंट के बारे में डिजिटल मेला का शुभारम्भ 29 दिसम्बर, 2016 को किया जायेगा। मेले में लकी ग्राहक योजना के अन्तर्गत ड्रा निकाला जायेगा। इस बारे में मुख्य सचिव एस.रामास्वामी ने शुक्रवार को सचिवालय में बैैठक की। 

  • बैठक में बताया गया कि कैशलेस पेमेंट के बारे में बेस्ट स्लोगन, बेस्ट पोस्टर, बेस्ट जिंगल का पुरस्कार दिया जायेगा। पुरस्कार प्रथम, द्वितीय, तृतीय तीन श्रेणीयों में दिये जायेंगे। इसके अलावा तकनीकी और उच्च शिक्षण संस्थान अपने-अपने स्तर से प्रतियोगिता का आयोजन करेंगे। इस मेले में
  • आधार कार्ड भी बनाये जायेंगे
  • बैंक खाते खोले जायेंगे
  • पीओएस मशीन की बिक्री, पंजीकरण भी किया जायेगा
  •  साथ ही ई-वैलेट, मोबाईल पेमेंट सेवाओं की जानकारी भी दी जायेगी

मेेले में विभिन्न बैंकों, खाद्य, बीज, दुग्ध, किसान सहकारिता, कृषि के स्टाॅल भी लगाये जायेंगे। कैशलेस पेमेंट करने वाले ग्राहकों और प्राप्त करने वाले व्यापारियों को भी प्रमाण पत्र और कैश एवार्ड दिये जायेेंगे। मेले में एनपीसीआई, पीओएस, टेल्को, बीएसएनएल, आईओसी, इफ्को आदि के प्रतिनिधि भी रहेंगे। 

बैठक में सचिव आईटी दीपक कुमार, निदेशक आईटीडीए धर्मेन्द्र सिंह, बैंकर्स, आईओसी, इफ्को के अधिकारी उपस्थित थे। देश की इकाॅनमी को कैशलेस बनाने की कोशिशें की जा रही हैं। लेकिन अबी भी देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा है जो बैंकिंग की बेसिक प्रक्रिया से भी वाकिफ़ नही है। ऐसे में इन सभी लोगों को ई पैमेंट सिस्टमों से परिचित कराना एक बड़ी चुनौती होगी।