नकली रिफाइंड बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग

0
768

रुड़की। साकेत कालोनी में स्थित श्री इंटरप्राइजेज फैक्ट्री में चल रही भट्टी में अचानक आग लगने से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही फैक्ट्री के आसपास रहने वाले लोग घरों से बाहर निकल आए और शोर मचाया। इसी बीच आग की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड की तत्परता के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि, आग लगने से फैक्ट्री में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार साकेत कालोनी स्थित फैक्ट्री में गैरकानूनी तरीके से पाम आॉयल से सरसों का तेल व रिफाइंड बनाने का धंधा काफी लंबे समय से चल रहा था। फैक्ट्री स्वामी विभिन्न नामी कंपनियों के नाम से रेपर छपवाकर नकली सरसों के तेल और रिफाइंड को बाजार में बेच रहा था। कालोनी के लोगों ने बताया कि फैक्ट्री में चल रहे इस गोरखधंधे की कई बार पुलिस प्रशासन से शिकायतें की गईं, लेकिन शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया गया और न ही जांच ही की गई। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में जिस पाम आॅयल से सरसों का तेल व रिफाइंड तैयार कर बाजार में बेचा जाता था, वह स्वास्थ्य के लिए अत्यन्त हानिकारक है। उधर, इस मामले में पुलिस ने जांच कराने की बात कही है।