आरटीओ बनकर करते थे वसूली, निकले फाइनेंस कंपनी वाले

0
710

रुद्रपुर, फर्जी एआरटीओ बनकर गाड़ियों से वसूली करते हुये एआरटीओ संदीप सैनी ने चार युवकों को पकड़ा है। जिनके कब्जे से एक गाड़ी भी बरामद की है। रुद्रपुर के एआरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि फर्जी एआरटीओ की सूचना पर रुद्रपुर के गाबा चौक पर पहुंचकर 4 लोगों को पकड़ा जिनके पास से एक गाड़ी बरामद हुई है गाड़ी में हूटर लगा हुआ था।

एआरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि, “उनको सूचना मिली थी कि एआरटीओ बनकर कुछ लोग गाड़ी और ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे हैं और अपने आप को एआरटीओ बता रहे हैं जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्होंने 4 लोगों को पकड़ लिया और हूटर लगी गाड़ी भी बरामद कर ली है।”

उन्होंने बताया कि पूछताछ में युवकों ने बताया कि, “वह लोग एक फाइनेंस कंपनी के लिए काम करते हैं और फाइनेंस की हुई गाड़ी को पकड़ते हैं और उनसे पैसे की वसूली करते हैं।” एआरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि, “जिस कंपनी का वह नाम बता रहे हैं ,उससे जानकारी जुटाई जा रही है और उनके खिलाफ एआरटीओ बनकर फर्जी वसूली के मामले में कार्यवाही करने के लिए एसपी क्राइम से बात की गई है। चारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और गाड़ी को भी हिरासत में लेकर सीज कर दिया है।”