एवेंजर्स की कमाई की गति हुई कम

0
499
Avengers Endgame, Hollywood, bollywood,Box Office Collection
Avengers Endgame

मुंबई,  हालीवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम की बाक्स आफिस पर कमाई की रफ्तार कम हुई है। मंगलवार को फिल्म ने बाक्स आफिस पर सिर्फ 6 करोड़ का ही कारोबार किया। अभी भी इस सप्ताह में फिल्म के पास कमाई के पास दो दिनों का वक्त है। फिल्मी कारोबार के जानकारों का मानना है कि इन दो दिनों में फिल्म दस करोड़ की कमाई कर सकती है और फिल्म की कुल कमाई का आंकड़ा 350 करोड़ तक पंहुच सकता है। ये फिल्म पहले ही भारत के बाक्स आफिस पर कमाई करने वाली सबसे बड़ी विदेशी फिल्म का रिकार्ड अपने नाम कर चुकी है।

मंगलवार को कमाई की रफ्तार के बाद जानकारों ने फिल्म के चार सौ करोड़ तक पंहुचने की संभावना से इंकार किया है। कहा जा रहा है कि अगले शुक्रवार को रिलीज होने जा रही करण जौहर की कंपनी की फिल्म द स्टूडेंटस आफ द ईयर की सिक्वल को लगभग तीन हजार सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा, इसके बाद एवेंजर्स सीरिज की इस अंतिम फिल्म के लिए बहुत रास्ता नहीं बचेगा। ये माना जा रहा है कि दो सप्ताह में नई हिंदी फिल्मों के निराशाजनक प्रदर्शन का सीधे तौर पर फायदा इस फिल्म को मिला है।