ऋषिकेश, विद्युत विभाग की लापरवाही कब किसे झटका दे दे कोई नहीं जानता।जी हां ऐसा ही एक मामला आज यहां प्रकाश में आया है।तपोवन क्षेत्र में कंप्यूटर की दुकान चलाने वाले राकेश चंद्रा के बिजली के बिल ने उन्हें ऐसा जबरदस्त करंट दिया है कि ना सिर्फ वह बल्कि पूरा परिवार टेंशन में आ गया है।
शुक्रवार की सुबह तपोवन क्षेत्र में कंप्यूटर की दुकान चलाने वाले आईडीपीएल गीता नगर निवासी राकेश चंद्र के यहां जब बिजली का बिल आया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई ।बिल हजारों या लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में था। चौकिए नहीं जनाब यह बिल्कुल सच है।
तपोवन क्षेत्र में कंप्यूटर की छोटी सी दुकान चलाने वाले राकेश चंद्रा का विद्युत कनेक्शन उनके भाई देवप्रकाश के नाम पर वर्षों से है। अमूमन हर माह विधुत बिल पद्रह सों से दो हजार के बीच में आया करता था। लेकिन आज जो उसे बिल मिला वह 19 करोड़ 84 लाख 59 हजार 958 रूपये का था। बिल मिलते ही उपभोक्ता राकेश के पैरों तले जमीन खिसक गई।मामले की जानकारी उसने अपने परिवार को दी तो पूरा परिवार भी टेंशन में आ गया। अब इस लापरवाही को लेकर राकेश चंद्रा विद्युत विभाग के दफ्तर के चक्कर लगाने को विवश है।
विद्युत विभाग की लापरवाही और धांधली बाजी को लेकर अभी हाल में ही बत्ती गुल मीटर चालू फिल्म भी आई थी। उत्तराखंड की वादियों में फिल्माई गई बत्ती गुल मीटर चालु फिल्म विद्युत विभाग के ऊपर पूरी तरह से थी। इस फिल्म के जरिए विभागीय खामियों के चलते आम उपभोक्ताओं को होने वाली परेशानियों और समस्याओं को लेकर जमकर प्रहार किया गया था। लेकिन लगता नही की फिल्म के बाद भी विभागीय लापरवाहियों में कोई सुधार हुआ हो। आज एक उपभोक्ता के करोड़ों के आये विद्युत बिल के ताजा मामले से इस बात की पुष्टि की जा सकती है।