प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने स्वामी चिदानन्द को भेंट की एलबम

0
815

प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने आध्यात्मिक गुरु व परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज से अमेरिका में मुलाकात कर ’भोले चले-भोले चले बम बम बम’ गाने की वीडियो सीडी भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
स्वामी चिदानन्द सरस्वत महाराज ने कैलाश खेर के वीडियो ’भोले चले’ को कावड़ियों एवं शिव भक्तों को प्रेरणा व साहस प्रदान करने वाला बताया तथा वीडियो की सफलता के लिए साधुवाद दिया। उन्होने ’भोले चले’ वीडियो की सराहना करते हुए कहा कि यह भीतरी और बाह्य स्वच्छता के लिए बेहद जरूरी है।
दोनों विशिष्ट विभूतियों ने जल, जंगल और जमीन को प्रदूषण मुक्त करने तथा भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आरम्भ किए ’स्वच्छ भारत मिशन’ को और सकारात्मक बनाने के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। कैलाश खेर को स्वच्छ भारत मिशन का नवरत्न नामित किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्वामी ने बधाई दी एवं मोदी को इसके लिये धन्यवाद प्रेषित किया।