रोहित शेट्टी की कंपनी में फराह खान की फिल्म

0
711

मुंबई,  हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सिंबा की सफलता का जश्न मनाने के बाद बतौर निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी ने जहां एक तरफ अक्षय कुमार के साथ अपनी कंपनी की अगली फिल्म सूर्यवंशी शुरु कर दी है, वहीं उनकी कंपनी में अब एक फिल्म बनाने के लिए फराह खान को साइन किया गया है। डांस डायरेक्टर के तौर पर फराह खान ने रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्मों चेन्नई एक्सप्रेस और दिलवाले में गानों की कोरियोग्राफी की थी।

रोहित शेट्टी की कंपनी के लिए बनने वाली फिल्म में अभी किसी कलाकार के नाम की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन चर्चा है कि इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ एक और बड़ा स्टार काम करेगा। इन स्टारों में अक्षय कुमार से लेकर रणवीर सिंह तक के नाम शामिल हैं। रोहित शेट्टी की कंपनी से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि फरहा खान की फिल्म एक साउथ की फिल्म का रीमेक होगी और इसे भव्य स्तर पर मसालों के साथ बनाया जाएगा। 2004 में शाहरुख खान के साथ फिल्म मैं हूं ना की कामयाबी के साथ निर्देशन में कदम ऱखने वाली फराह ने ओम शांति ओम में सफलता को दोहराया, तो इसके बाद अक्षय कुमार के साथ तीस मार खां से उनको असफलता का मुंह देखना पड़ा। शाहरुख खान की कंपनी में बनी उनकी फिल्म हैप्पी न्यू ईयर को भी बहुत अच्छा नहीं माना गया। उधर, गोवा में रोहित शेट्टी ने अक्षय कुमार के साथ बतौर निर्देशक अपनी नई फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग शुरु कर दी है।

अक्षय कुमार इस एक्शन फिल्म में एटीएस टीम के बॉस के रोल में होंगे। चर्चा है कि अजय देवगन और रणवीर सिंह इस फिल्म में मेहमान रोल करेंगे। अक्षय कुमार के साथ हीरोइन को लेकर कई नामों की चर्चा हो रही है, जिसमें करीना कपूर, काजल अग्रवाल, कृति सेनन के नाम शामिल हैं।