नहर क्षतिग्रस्त होने से किसानों को नहीं मिल पा रहा पानी

0
756

विकासनगर। नगर पंचायत सेलाकुई क्षेत्र के हरिपुर गांव में सिंचाई नहर कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त है। नहर की मरम्मत न होने से सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, इससे किसान परेशान हैं। मौके पर पहुंचे अवर अभियंता को ग्रामीणों ने खूब खरी-खोटी सुनाई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सिंचाई विभाग भूमाफिया के दबाव में आकर सिंचाई नहर की मरम्मत नहीं कर रहा है।

सिंचाई विभाग की हरिपुर गांव में सिंचाई नहर है। इससे हरिपुर गांव में हजारों बीघा जमीन की सिंचाई होती रही है लेकिन पिछले काफी समय से नहर जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने के कारण नहर से सिंचाई के पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। अब जबकि गेहूं, मटर, चने आदि की फसलों की बुआई होने को है तो सिंचाई नहर पर पानी न चलने से किसानों के सामने सिंचाई का संकट खड़ा हो गया है। उधर, नहर के एक बड़े हिस्से को तोड़कर भूमाफिया नहर की जमीन पर कब्जा करने में जुटे हैं। ऐसे में अगर अवैध कब्जे रोके नहीं गए तो लोगों के सामने सिंचाई का संकट खड़ा हो जाएगा।
मौके पर पहुंचे अवर अभियंता सिंचाई नलकूप विभाग के महेंद्र सिंह चौहान को लोगों ने जमकर खरीखोटी सुनाई। कहा कि सिंचाई विभाग की भूमाफिया से मिलीभगत है। जिनके दबाव के चलते सिंचाई विभाग नहर की मरम्मत नहीं कर रहा है। ऐसे में किसानों के सामने खेती की सिंचाई का संकट खड़ा हो गया है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि शीघ्र नहर की मरम्मत का काम नहीं किया जाता है तो विभाग के खिलाफ व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। किसान विभाग के कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने के साथ ही तालाबंदी करेंगे। अवर अभियंता महेंद्र सिंह चौहान ने किसानों को आश्वस्त किया शीघ्र नहर की मरम्मत का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस जगह पर नहर क्षतिग्रस्त है, वहां पर पुलिया बनाई जानी है। पुलिया का निर्माण कर नहर से सिंचाई आपूर्ति शुरू की जाएगी।