उत्तराखंड के लोगों को मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल जल्द ही सस्ते में फास्ट ट्रैक बाईपास सर्जरी की सहूलियत देने जा रहा है जिसमे दिल के मरीजों को कम समय मे बेहतर ईलाज मिल सकेगा।
ऋषिकेष स्तिथ एक निजी होटल में मैक्स अस्पताल के सिनियर कंसल्टेंट डॉ मनीष मेसवानी ने इस बारे में मीडिया को जानकारी दी। मीडिया से बात करते हुए डॉ मनीष मेसवानी ने बताया कि मैक्स अस्पताल की पहल से फास्ट ट्रैक बाईपास सर्जरी शुरू किया है जिसमें प्रदेश के लोगों को कम खर्चे में बाईपास सर्जरी की सुविधा मिल सकेगी।
उन्होंने बताया की अभी तक बाईपास सर्जरी के ईलाज में कई दिन लग जाते थे लेकिन अब फास्ट ट्रैक बाईपास सर्जरी के जरिये कुछ घंटों में ही मुमकिन हो सकेगा, साथ ही साथ जरूरतमंदों को 25 से 35 हजार तक की मेडिकल सुविधा की दी जाएगी।