चमोली जिले के मींग गदेरा में करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्री की मौत

0
715
farther daughter died dur to current

थराली मोटर मार्ग पर मींग गदेरे (बरसाती नाला) के पास मेल डीप तोक पर पीएमजीएसवाई सड़क के काम में लगे मजदूरों के डेरे में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से पिता-पुत्री की मौत हो गई।

घटना बीती रात करीब एक बजे की है। बताया गया कि नेपाल मूल के 30 मजदूर पास में ही मींग-गडकोट-करछुना मोटर मार्ग पर निर्माण के कार्य में लगे थे। बीती रात एक बजे लगभग जब मजदूर अपने अस्थाई झोपड़ी में सो रहे थे, तभी झोपड़ी के ऊपर से हाईटेंशन लाइन पर चिंगारी के साथ आवाजें आने लगी।

मजदूरों ने खतरे को भांपते हुए भागकर जान बचाई, लेकिन पिता-पुत्री इसकी चपेट में आकर झुलस गए और उनकी मौके पर मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्‍त बीर सिंह (60 वर्ष) पुत्र गंगा बहादुर व बसंती ( 30 वर्ष) पत्नी राजेश ठाकुर निवासी सेरापुर थाना बर्दी नेपाल हुई है। थानाध्यक्ष थराली शशिभूषण जोशी ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।