एफसी पुणे सिटी ने मार्टिन डियाज़ के साथ किया करार

0
802

पुणे, इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब एफसी पुणे सिटी ने शुक्रवार को आईएसएल के 2018-19 सत्र के लिए उरूग्वे के सेंटरबैक खिलाड़ी मार्टिन डियाज़ के साथ करार किया है।

मार्टिन के साथ करार पर पुणे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव मोडवेल ने कहा कि मार्टिन के आने से हमारी रक्षापंक्ति मजबूत हुई है। वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं और सेंटरबैक व मिडफील्डर दोनों स्थानों पर खेल सकते हैं।

मार्टिन ने वर्ष 2008 में डिफेंसर स्पोर्टिंग के साथ अपने करियर की शुरुआत की और बाद में प्राइमेरा डिवीजन में दीनामो बुकुरेस्टी, सीडी बदाजोज, मोंटेवीडियो वंडरर्स, एटलेटिको राफेलिया और लिवरपूल एफसी के लिए खेला। आईएसएल के पिछले संस्करण में उन्होंने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी की तरफ से खेलते हुए 16 मैचों में हिस्सा लिया। मार्टिन ने वर्ष 2005 फीफा अंडर-17 विश्व कप में उरूग्वे की टीम का भी नेतृत्व किया।