मादा हाथी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

0
789
हाथी
FILE

हरिद्वार। देहरादून-हरिद्वार रेलवे ट्रैक पर एक मादा हाथी की रेल की चपेट में आने से मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में वन विभाग के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतक मादा के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद मादा हाथी के शव को दफना दिया गया। दुर्घटना राजाजी टाइगर रिजर्ब की कासरो रेंज के पास हुई है।
सोमवार को नई दिल्ली से देहरादून जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन नंदा देवी एक्सप्रेस सुबह करीब पांच बजे राजाजी टाइगर रिजर्व की कासरो रेंज के पास से गुजर रही थी। इसी बीच एक मादा हाथी ट्रेन की चपेट में आ गई। ट्रेन की टक्कर से घायल मादा हाथी ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। बताते चलें कि एक माह के भीतर ये दूसरी दुर्घटना है। इससे पूर्व भी एक हाथी की रेल की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। ये दुर्घटना कॉसरो रेंज के जामुनखाता बीट कक्ष संख्या कोयलपुरा 2ए पोल संख्या 47/9 में हुई है।