शिक्षा प्रणाली में होंगे कई बदलाव,नहीं चलेगी स्कूलों की मनमानी

0
753
ऑनलाइन
FILE

देहरादून- आईसीएससी बोर्ड के स्कूलों को भी अब एनसीआरटी के दायरे में लाया जा सकता है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने प्राइवेट स्कूलों की मनमानी और बदलाव की ज़रूरत को देखते हुए कुछ कदम उठाने का विचार किया है। एनसीआरटी की किताबें लागू होने पर वे काफी उत्साहित हैं। दूसरा बड़ा कदम है फीस एक्ट लागू करना। एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान  अरविंद पांडेय ने जल्द ही फीस एक्टलागू करने की बात की।

इस काम को अंजाम देने के लिए विभागीय स्तर पर प्रदेश स्तर की समिति बनेगी और जिला स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में समिति तैयार होगी। जिसमें निजी स्कूलों की राय भी जाएगी इसके लिए निजी स्कूलों के प्रतिनिधी वहां होंगे। सरकार का मकसद है बिना किसी भेदभाव के सबको शिक्षा मिले। इसके लिए फीस एक्ट का ड्राफ्ट इसी महीने तैयार करने की कोशिश है।