फिल्म भूमि का नया गाना ‘लग जा गले…’ लांच

0
643

ओमांग कुमार के निर्देशन में बनी टी-सीरीज और निर्माता संदीप कुमार सिंह की फिल्म भूमि का नया गाना लांच कर दिया गया है। इस गाने ‘लग जा गले…’ को राहत फतह अली खान ने गाया है, जबकि प्रिया सरैया ने इसे लिखा है। सचिन-जिगर की जोड़ी ने इसे संगीतबद्ध किया है और इस रोमांटिक गाने को अदिति राव हैदरी के साथ सिद्धांत गुप्ता पर फिल्माया गया है।

टीवी सीरियलों में काम करने वाले सिद्धांत गुप्ता पहली बार किसी फिल्म में काम कर रहे हैं और इस फिल्म में उनकी जोड़ी अदिति के साथ है। फिल्म में अदिति के पिता के रोल में संजय दत्त हैं, जो काफी समय बाद फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। इससे पहले फिल्म में संजय दत्त की आवाज में रिकार्ड हुई गणपति बप्पा की आरती को सोशल मीडिया पर लांच किया गया। आने वाले वक्त में फिल्म के दो और गानों को लांच किया जाना है। इस फिल्म में सनी लियोनी का आइटम सांग भी लांच किया जा चुका है।

आगामी 22 सितंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म की कहानी यूपी की है और इसकी शूटिंग आगरा तथा आसपास के इलाकों में हुई है। फिल्म में शरद केलकर और शेखर सुमन भी अहम रोल में नजर आएंगे।