फिल्म ‘ब्लर’ की शूटिंग के लिए नैनीताल पहुंचीं तापसी पन्नू

0
994
तापसी पन्नू

‘पिंक’, ‘मुल्क’, ‘मनमर्जियां’ और ‘थप्पड़’ जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय कर सिने प्रेमियों का दिल जीतने वालीं बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू शुक्रवार शाम नैनीताल पहुंच गई हैं। वह नैनीताल से अपने नए प्रोडक्शन हाउस ‘आउटसाइडर्स फिल्म्स’ की ‘डेब्यू फिल्म’ ‘ब्लर’ की शूटिंग करने के लिए पूरी यूनिट के साथ यहां पहुंची हैं।

वह बलरामपुर हाउस होटल में यूनिट के सदस्यों के साथ रुकी हैं। नैनीताल आने के लिए बेहद उत्साहित तापसी ने हवाई जहाज से आते हुए और नैनी झील के बगल से माल रोड से गुजरते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व अभिषेक बच्चन एवं जैकलीन फर्नाडीस नैनीताल से ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज फिल्मों ब्रीद-2 और मिसेज सीरियल किलर के जरिए ‘डेब्यू’ कर चुके हैं। अब तापसी भी इस श्रेणी में अपना नाम दर्ज करने जा रही हैं। तापसी इससे पहले उत्तराखंड के हरिद्वार में ‘हसीन दिलरुबा’ फिल्म की शूटिंग के लिए आ चुकी हैं।

बताया जा रहा है कि तापसी की यूनिट एक से डेढ़ माह तक नैनीताल जिले में रहेगी। फिल्म ‘ब्लर’ तापसी की आने वाली फिल्म स्पेनिश कहानी से प्रेरित बताई जा रही है। फिल्म की शूटिंग नैनीताल, भवाली, सातताल, रामगढ़ और भीमताल की खूबसूरत वादियों में अगले एक-दो दिन में शुरू होगी। फिल्म में तापसी लीड रोल में हैं। पूर्व में हसीन दिलरुबा और बदला जैसी थ्रिलर फिल्में कर चुकीं तापसी ने खुलासा किया है कि उनकी यह फिल्म एक बेहतरीन थ्रिलर फिल्म होगी।