रूस पंहुची इंदु सरकार

0
711

मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंदु सरकार’ ने भले ही हिंदी बाक्स आफिस पर बहुत अच्छा कारोबार न किया हो, लेकिन विदेशों में ये फिल्म तारीफ बंटोर रही है। दुनिया के कई हिस्सों के बाद अब ये फिल्म रूस जा पंहुची है। हाल ही में नार्वे में हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी ये फिल्म दिखाई गई थी।

रूस से मिल रही जानकारी के अनुसार, अक्तूबर में रुस की राजधानी मास्को में होने जा रहे इंडियन फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग होगी। इसमें शामिल होने के लिए मधुर मास्को रवाना होंगे, जहां वहां भारतीय राजदूत द्वारा उनका सम्मान भी होगा।

मधुर के अलावा इस फेस्टिवल के दौरान हेमा मालिनी का हिंदी सिनेमा में उनके योगदान के लिए सम्मान होगा। रूस में फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर मधुर खुश हैं। इस खबर पर प्रतिक्रिया में मधुर ने कहा कि ये हमारी टीम के लिए गर्व की बात है।