बॉलिवुड: ‘परमाणु’ की दूसरे दिन की कमाई 7 करोड़ के पार

0
1142

नई दिल्ली, अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘परमाणु’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन 7 करोड़ 64 लाख की जबर्दस्त कमाई कर ली है।

भाजपा सरकार के दौरान 1997 में हुए परमाणु परीक्षण पर बनी फिल्म ‘परमाणुः द स्टोरी ऑफ पोखरण’ के पहले दिन की कमाई 4 करोड़ 82 लाख थी। दूसरे दिन की कमाई 58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7 करोड़ 64 लाख हो गई है। दोनों दिन की कमाई मिलाकार फिल्म ने 12 करोड़ 46 लाख का करोबार कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि यह फिल्म देश में 1935 और विदेश में 270 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई है। इस फिल्म की अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की ‘102 नॉट आउट’ और अनुष्का की ‘परी’ से अच्छी शुरुआत हुई है।