टर्नर रोड पर कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

0
845

बीते रात करीब 2:10 बजे सिटी कंट्रोल रूम के माध्यम से क्लेमेंट टाउन पुलिस को सूचना मिली कि टर्नर रोड C15 के पास एक गारमेंट शोरूम में आग लग गई है और धुआं आ रहा है। इसकी सूचना मिलने पर क्लेमेंट टाउन पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और फायर सर्विस को मौके पर बुलाया गया। बिजली विभाग से संपर्क करने के बाद विद्युत की लाइन काटी गई और फायर सर्विस की मदद से आग को बुझाया गया। शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान के अंदर आग लग चुकी थी, जिससे दुकान में रखे सारे कपड़े व सामान जल गया। दुकान सिमी पत्नी नसीम राव निवासी सी 15 टर्नर रोड, जिनका राव गारमेंट्स के नाम से दुकान है, की थी। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट का होना पाया गया। आग से हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है।