बैंक में लगी आग, फर्नीचर कम्प्यूटर खाक

0
731

देहरादून, थाना पटेलनगर क्षेत्र में स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की एक शाखा में सोमवार सुबह तड़के अचानक आग लग गई। अग्निशमन दल मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया। आग से फर्नीचर और कम्प्यूटर जलकर राख हो गए।

सुबह करीब 03:00 बजे पटेलनगर लालपुल स्थित एसबीआई बैंक की शाखा में आग लगी थी। सूचना पर थाना पटेलनगर से पुलिस बल व फायर सर्विस से दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे। फायर सर्विस की टीम कटर की मदद से बैंक के शटर पर लगे तालों को काटकर अन्दर घुसे और आग पर काबू पाया। आग से बैंक में रखे कम्प्यूटर व अन्य उपकरण पूरी तरह से जल गए। आग लगने का कारण शार्टसर्किट बताया जा रहा है। आग से किसी प्रकार की जनहानि नही हुई है।