चलती कार में लगी आग,चालक ने कूद मारकर बचाई जान

0
635

उत्तराखण्ड के सितारगंज में एक नई गाडी में चलते हुए आग लगने से चालक ने कूद मारकर अपनी जान बचाई।मामले के अनुसार सितारगंज निवासी अमरीक सिंह अपनी नई गाड़ी महिंद्रा क़े.यू.वी.100 संख्या UKO6 AK 4579 से नानकमत्ता की तरफ को जा रहे थे जब उनकी कर के इंजन से धुआं आने लगा और देखते ही देखते उसमें आग लग गई ।

इससे कुछ समय पहले ही चालक अपने परिवार को सितारगंज छोड़कर वापस घर की तरफ लौट रहा था । जैसे ही कार बिज़टी स्थित पुल के समीप पहुंची अचानक उसमें शॉर्ट सर्केट हो गया जिससे कार में आग लग गयी । चालाक ने गाडी से निकलते धुएं और आग की लपटों को देखा तो उसने होश उड़ गए और उसने अपनी जान बचने के लिए गाडी से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई । गाड़ी को सुविधाजनक बनाने की होड़ में अब ये गाड़ियां ज्यादा इलेक्ट्रिकल होती जा रही हैं जिससे छोटी सी कमी या चूक इसमें ऐसी ही खतरनाक हादसों को दावत दे रही है ।हालाँकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन गाडी जलकर खाक हो गयी।