खड़ी स्कूटी में लगी आग

0
791

रुड़की। रुड़की में कलियर अड्डे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वहां खड़ी स्कूटी में अचानक आग लग गई। सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन मौके पर पहुंचने तक स्कूटी जलकर राख हो चुकी थी।
रुड़की में मेन बाजार के पास सुबह करीब दस बजे एक युवक फल खरीदने स्कूटी से पहुंचा था। युवक अपनी स्कूटी सड़क किनारे खड़ी करके एक ठेली से फल की खरीदारी करने लगा। तभी स्कूटी में से अचानक धुंआ निकलने लगा और धीरे धीरे आग लग गयी। आसपास के लोगों ने स्कूटी में आग लगते देख पानी डालना शुरू किया। लेकिन आग ने भयंकर रुपए ले लिया। सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई लेकिन मौके पर जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब तक स्कूटी पूरी तरह जल चुकी थी। फायर कर्मियों ने स्कूटी में लगी आग को बुझाया। इस दौरान मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। वहीं आग लगने के बाद आसपास फल विक्रेताओं में भगदड़ मच गई और लोग अपनी ठेलिया छोड़-छोड़ कर मौके से दूर जाकर खड़े हो गए ।अग्निशमन विभाग के उप निरीक्षक अनिल त्यागी ने बताया कि स्कूटी में आग लगने के कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।