दून के कामिनी साड़ी सहित कई शोरुमों में लगी आग

0
826

देहरादून के राजपुर रोड स्थित फ़ूड स्टोर- केएफसी,ङौमिनो और कामिनी साड़ी सहित 7 शोरूम में कल रात भयंकर आग लगी।इस आग से सब कुछ जल कर ख़ाक हो गया जबकि सबसे ज्यादा नुकसान कामिनी साड़ी शोरूम को हुआ। इस घटना से कई लाखों का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

आज सुबह 3 बजकर 58 मिनट पर कोतवाली पुलिस को आग लगने की सूचना मिली जिसपर फायर सर्विस कर्मियों ने आयरन कटर से शटर काटा एवं अन्दर दाखिल हुए । सिन्थेटिक एवं ज्वलनशील कपड़े के इस शोरूम में आग थोड़े समय में ही चारों तरफ भीषण रूप से फैल गई । शटर काटने पर आग एवं धुएँ का गुब्बार आया जिससे वेन्टीलेशन हुआ , संकुचित स्थान होने के कारण अग्निशमन दल को आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । अपनी जान जोखिम में डालकर लगभग 4 घण्टे लगातार अथक परिश्रम करने पर आग को बुझाया जा सका । अग्निशमन यूनिटों के त्वरित रिस्पांस के कारण आग को अन्य दुकानों तक फैलने से रोका जा सका । मुख्य अग्निशमन अधिकारी सीएफओ  द्वारा बताया गया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है । मौके पर दुकान के स्वामी अवलोक जैन ने बताया कि आग से लाखों की क्षति हुई है।

फिलहाल 95 प्रतिशत आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ठ नहीं हो पा रहा है, लेकिन पुलिस पूछताछ मे लगी है। आग की घटना में कामिनी साड़ी का शोरूम पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गया।

यहां देखें विडियोः