टेम्पो में आग लगी, किसी तरह से बचाी जान

0
731

बाजपुर- काशीपुर से रुद्रपुर की ओर सवारियां लेकर जा रहे छोटे हाथी में अचानक आग लग गई। इस पर चालक सहित छह लोगों ने किसी तरह से कूदकर जान बचाई। देर रात रुद्रपुर निवासी जुगनू छोटा हाथी वाहन लेकर काशीपुर से घर जा रहा था। दोराहे से उसने पांच सवारियां बैठा ली। नेशनल हाईवे 74 पर लेवड़ा नदी के पुल पर अचानक वाहन में चिंगारी निकली और आग लग गई।

इस पर चालक सहित अन्य लोग वाहन से बाहर कूद गए। देखते ही देखते छोटा हाथी धूं-धूं कर जलने लगा। इससे हाईवे पर जाम लग गया। सूचना के बाद भी काफी देर तक मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस नहीं पहुंची। किसी तरह से स्थानीय लोगों की मदद आग को बुझाने में सफलता मिली।